शंखनाद इंडिया/ अलमोड़ा-: प्रदेश में साहसिक पर्यटन की तमाम संभावनाएं हैं। प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है कि इन संभावनाओं को तलाशा जाए और यहां के युवाओं को इनसे जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए। साहसिक पर्यटन की गतिविधियों से प्रदेश को एक अलग पहचान भी मिलेगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर आयोजित एडवेंचर मीट कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर यह बात उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कही। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खेल प्रेमियों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और अधिक से अधिक लोग इन खेलों की ओर आर्कषित होंगे। रावत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में साहसिक खेलों को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सल्ट के विकास के लिए यहां के विधायक सुरेंद्र जीना ने काफी प्रयास किए। लेकिन अब उनके सपनों को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है।

पौड़ी के विधायक महेश कोहली ने भी इस तरह के आयोजनों को मील का पत्थर करार दिया। लैंसडाउन के विधायक महंत दलीप सिंह रावत ने कहा कि इस कार्यक्रम से सल्ट क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी। आयुक्त अरविंद सिंह हयांकी ने भी आगामी वर्षों में इस कार्यक्रम को और भव्य बनाया जा सके। इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।

डीएम नितिन भदौरिया ने बताया कि इस मीट में बाइक रैली के लिए पचास और दस जनवरी को होने वाली एमटीबी बाइसाइकिल के लिए साठ राइडर्स ने अपना पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पैराग्लाइडिंग, ट्रेल रन, रिवर क्रासिंग, जोरबिंग, वाटर रोलिंग, सफारी, रॉक क्लाइम्बिंग, एंगलिंग आदि आकर्षण का केंद्र होंगे। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में एसडीएम सल्ट शिप्रा जोशी पांडे, एसडीएम गौरव पाण्डे, संासद प्रतिनिधि महेश्वर मेहरा,महेश जीना, प्रतीक जीना, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश भट्ट, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, खंड शिक्षाधिकारी हिमांशु नौगाई, नरेंद्र कुमार, श्वेता राय, रमा कान्त आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विभू कृष्णा ने किया।

जीना के नाम पर होगा राजकीय महाविद्यालय स्याल्दे
राजकीय महाविद्यालय स्याल्दे का नाम सल्ट के पूर्व विधायक स्व. सुरेंद्र जीना के नाम रखा जाएगा। यह बात उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मरचूला में कही। उन्होंने क हा कि स्व. जीना ने क्षेत्र के विकास के लिए काफी कार्य किए। इसलिए शासन ने इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई की बात की जा रही है।