अपर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में स्प्रिंग एंड रिवर रिजूविनेशन अथॉरिटी (SARRA) की राज्य स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक हुई। उन्होंने सभी जनपदों में जल संसाधनों के सतत विकास के लिए वैज्ञानिक आधार पर योजनाएं बनाने के निर्देश दिए और नदियों की दीर्घकालिक उपचार योजनाओं की समीक्षा की।

टिहरी जिले की आरगाड़ और सोंग सहायक नदियों के उपचार की योजनाओं को 8.16 करोड़ रुपये की लागत के साथ अनुमोदित किया गया। देहरादून के भूजल स्तर के रिचार्ज के लिए 51 रिचार्ज शाफ्ट निर्माण की भी स्वीकृति दी गई। बैठक में कई केंद्रीय और राज्य सरकार के विभागों ने भाग लिया।

#Statelevelmeeting #SARRA #approval #construction #recharge #shafts #shankhnaadindia