श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित प्रसिद्ध वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को एकादशी के अवसर पर भारी भीड़ के कारण मचा हाहाकार दर्दनाक हादसे में बदल गया। अचानक हुई भगदड़ में कम से कम 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रशासन ने मृतकों की संख्या में वृद्धि की आशंका जताई है।

मंदिर में एकादशी के विशेष दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार पर अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया। संकरे रास्ते और अव्यवस्थित व्यवस्था के कारण श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिरने लगे और देखते ही देखते भगदड़ मच गई।

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई विचलित करने वाले वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोग बेहोश श्रद्धालुओं को सीपीआर देते और घायलों को एम्बुलेंस तक पहुंचाते दिख रहे हैं। कुछ वीडियो में महिलाएं पूजा की टोकरियां लिए मदद के लिए चीखती-चिल्लाती नजर आ रही हैं।

हादसे के बाद प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। मौके पर पुलिस और आपातकालीन टीमें तैनात हैं। मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। राज्य सरकार ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

यह हादसा एक बार फिर धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन की खामियों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।