देहरादून, शंखनाद INDIA/

देहरादून में पद को सभालते हुए अभी एसएसपी खंडूरी को कुछ ही दिन हुए होंगे। उन्होने सीधा एक्शन पर काम शुरू करने की शुरुवात कर दी हैं। आपको बता दें कि IPS जन्मेजय खंडूरी को IPS योगेन्द्र सिंह रावत की जगह देहरादून का कप्तान बनाया गया है। पद संभालते ही उन्होंने नया आदेश जारी किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जारी किये गये आदेश के मुताबिक पीक आवर्स के दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहकर यातायात व्यवस्था सम्भालेंगे। हर खबर पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र …

जाने क्यों ट्रैफिक से मिलेगी निजात ….

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद में अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि यातायात के बढते दबाव को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से चलाया जाएगा। सभी राजपत्रित अधिकारी/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी सुबह 09ः00 बजे से 11ः00 बजे तक तथा दोपहर 16ः30 बजे से शाम 18ः00 बजे तक अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात के दबाव वाले स्थानों पर निरन्तर काम करेंगे। आदेश के मुताबिक सभी राजपत्रित अधिकारी/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी इस दौरान भ्रमणशील रहते हुए यातायात का सुचारू रूप संचालन सुनिश्चित करेंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें