खटीमा। खुद को एसएसबी का जवान बताने वाले एक युवक पर युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और उसके परिजनों से ₹2.77 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

खटीमा क्षेत्र की एक युवती ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्राम दियूरी निवासी आकाश सिंह वर्ष 2021 में उसके माता-पिता से मिलकर विवाह का प्रस्ताव लेकर आया था। उसने और उसके परिवार ने खुद को एसएसबी जवान बताकर युवती को झांसे में लिया।

आरोपी ने फेसबुक और मोबाइल पर एसएसबी की वर्दी में व डीआईजी से इनाम लेते हुए कूटरचित फोटो दिखाए। विश्वास में आकर युवती ने आरोपी को अलग-अलग माध्यमों से ₹2.77 लाख दे दिए।

बाद में जब शक हुआ तो युवती ने आरोपी के बताए एसएसबी कैंप मेलाघाट जाकर जानकारी ली, जहां पता चला कि वह जवान नहीं है। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। न्यायालय के आदेश पर अब पुलिस ने आकाश सिंह, विमला देवी और अंजलि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।