पुल पौड़ी

उत्तरखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण भारी नुकसान देखने को मिल रहे हैं। नदियों के जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन के कारण कई पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण पौड़ी जिले का श्रीनगर स्थित चौरास नैथाना स्थित पुराने झूला पुल मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

श्रीनगर नैथाना झूला पुल मार्ग क्षतिग्रस्त

हाल ही में हुई तेज़ बारिश का असर अब चौरास नैथाना स्थित पुराने झूला पुल मार्ग पर भी दिखने लगा है। पुल से जुड़ने वाले मार्ग का एक हिस्सा नदी में बह जाने से मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण यहां यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

PWD ने आवागमन पर लगाई रोक

लोक निर्माण विभाग (PWD) ने तत्काल प्रभाव से क्षतिग्रस्त मार्ग पर चेतावनी बोर्ड लगाकर लोगों से अपील की है कि वे इस रास्ते का उपयोग यातायात हेतु न करें। विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव के लिए मार्ग पर पूरी तरह रोक लगाई गई है।

अधिशासी अभियंता धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग को बंद रखा गया है और जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जब तक कार्य पूरा नहीं होता, कृपया इस मार्ग का उपयोग न करें।