Sports : वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 62 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। पाकिस्तान भले ही इस मुकाबले में हार गया, लेकिन उसका एक फैन सोशल मीडिया की सुर्खियों में है।

दरअसल मैच के दौरान ये फैन ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहा था। जब एक पुलिस अधिकारी ने इस फैन को ऐसा करने से रोका तो बवाल मच गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के मैच के दौरान का 43 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में पाकिस्तानी जर्सी पहने एक फैन पुलिस अधिकारी से बहस करता नजर आ रहा है। फैन कह रहा है कि मैं पाकिस्तान से हूं, पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बोलूंगा तो क्या बोलूंगा?

Sports : ‘भारत माता की जय बोल सकते हैं तो पाकिस्तान जिंदाबाद क्यों नहीं’

फैन आगे सवाल करता है कि जब लोग भारत माता की जय के नारे लगा सकते हैं तो वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों नहीं लगा सकता?

इसके जवाब में अधिकारी जिंदाबाद नहीं कहता है। फिर वह फैन पुलिस अधिकारी से उनका जवाब दोहराने के लिए कहते हुए, उसे फोन से रिकॉर्ड करने की कोशिश करता है।

Sports : सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

सोशल मीडिया पर पाकिस्‍तानी फैन का पुलिस अधिकारी से बहसबाजी करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग इस फैन का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसके विरोध में आ गए हैं। इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बड़ी बहस छिड़ गई है।

Also Read : NEWS : कार में प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में था सिपाही, सिओ सिटी की पड़ गई नजर