शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड के सियासी गलियारों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक बीजापुर गेस्ट हाउस में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई| बैठक को लकेर कई चर्चाएं की जा रही थी साथ ही राज्य में परिवर्तन को लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे थे|
दरअसल, शनिवार शाम ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भाजपा कोर ग्रुप की बैठक रखी गई| बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत समेत कई नेता मौजूद रहे। जैसे ही बैठक शुरू हुई, राजनीतिक गलियारों में गर्मागर्मी का माहौल बन गया| बैठक को लेकर कई चर्चाएं हो रही थी| काफी देर तक हुई बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बैठक को लेकर बयान दिया| उन्होंने कहा कि कोर ग्रुप की बैठक में केवल राज्य सरकार के चार साल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई| इसके अलावा उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन को लेकर भी साफ किया कि राज्य में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है|