लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मौजूद रहेंगे। अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत हटाए गए नामों की जानकारी देना और योग्य मतदाताओं को सूची में शामिल करना है।
बीएलओ बूथों पर उन 2.89 करोड़ मतदाताओं की बूथवार ड्राफ्ट सूची प्रदर्शित करेंगे, जिनके नाम मृतक, अनुपस्थित या स्थानांतरित होने के कारण मतदाता सूची से हटाए गए हैं। मौके पर ही नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6, मृत्यु या अन्य कारणों से नाम कटवाने के लिए फॉर्म-7 तथा पता या अन्य विवरण में संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक बूथ पर बीएलओ समय से उपस्थित रहें। एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा मतदाता भी इस अभियान के तहत पंजीकरण करा सकेंगे। मतदाता सूची से संबंधित आपत्तियां 6 फरवरी तक दर्ज की जा सकेंगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, उप निर्वाचन अधिकारी और संबंधित अधिकारी बूथों का औचक निरीक्षण भी करेंगे।
वहीं, वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान न होने वाले 1.04 करोड़ मतदाताओं को नोटिस भेजी जा रही है। पहले चरण में जारी 25 लाख से अधिक नोटिसों में से मात्र 35 प्रतिशत मतदाता ही जवाब देने पहुंचे हैं।
अधिकारियों के अनुसार, सुनवाई केंद्रों की दूरी और नौकरीपेशा लोगों की व्यस्तता इसकी प्रमुख वजह है। इसे देखते हुए एईआरओ को निर्देश दिए गए हैं कि अनुपस्थित मतदाताओं को दूसरी तारीख दी जाए, ताकि नोटिस का जवाब न देने के कारण किसी का नाम न कटे।
