देहरादून। क्रिसमस, नए साल और विंटर लाइन कार्निवाल के दौरान मसूरी व देहरादून में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात प्लान तैयार किया है। एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि यह प्लान 20–21 दिसंबर के वीकएंड से लागू किया जाएगा। इसके तहत मसूरी जाने वाले पर्यटक वाहनों को देहरादून शहर के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर शटल सेवा संचालित की जाएगी।

दिल्ली, रुड़की और सहारनपुर से मोहंड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटक वाहनों को आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सेंट ज्यूड्स चौक, बल्लूपुर चौक, गढ़ी कैंट और जोहड़ी गांव होते हुए मसूरी रोड भेजा जाएगा। पांवटा हाईवे से आने वाले वाहन भी बल्लूपुर चौक से इसी रूट का उपयोग करेंगे।

वहीं दिल्ली, हरिद्वार और ऋषिकेश से जोगीवाला मार्ग से आने वाले वाहनों को मोहकमपुर फ्लाईओवर से यू-टर्न लेकर रिंग रोड, लाडपुर तिराहा, सहस्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क और कृषाली चौक होते हुए कुठाल गेट से मसूरी भेजा जाएगा। ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर इन वाहनों को भानियावाला से थानों रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

मसूरी से लौटने वाले सभी वाहन कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, आईटी पार्क, सहस्रधारा रोड, लाडपुर तिराहा, छह नंबर पुलिया और जोगीवाला मार्ग से वापस आएंगे। मसूरी में पार्किंग 70 प्रतिशत भरने पर प्लान-बी लागू होगा, जिसमें किंग क्रेग पार्किंग से शटल सेवा चलाई जाएगी। इसके बाद गज्जी बैंड से भी शटल सेवा का विकल्प रहेगा।

इसके अलावा, आईएमए में पासिंग आउट परेड के चलते शनिवार को सुबह छह बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चकराता रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जाएगा तथा गूगल मैप पर रूट अपडेट किए जाएंगे, ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।