Special Story : रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम द्वारी के तोक गाँव डुन्गरियाल में सिंचाई विभाग कोटद्वार गढ़वाल द्वारा सौर ऊर्जा चालित पम्पिग योजना फरवरी-मार्च 2022 में स्वीकृत की गई है जो कि कार्य अपूर्ण होने के चलते अधर में लटकी पड़ी है।ठेकेदार द्वारा कार्य पूरा नहीं किया गया है,न तो पाइपलाइन को दबाया गया है,और न ही पाइप को हौज या चेम्बर में डाला गया है।जब कि टेल में भी डिग्गी बनी है उसमें भी पानी की सप्लाई नहीं दी है।ठेकेदार ने मौखिक रूप से जानकारी दी है कि पाइपलाइन को दबाना व पानी सप्लाई की जिम्मेदारी ठेकेदार की नहीं है।

उसी गाँव के सरपंच वन पंचायत विनोद मैन्दोला व ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी का कहना है कि अब प्रश्न ये उठता है कि पाइपलाइन को दबाना व पानी सप्लाई को हौज आदि में मिलाना किसकी जिम्मेदारी है? यह समझ से परे है।

उन्होंने इस प्रकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी गढ़वाल व अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग कोटद्वार गढ़वाल को पत्र भेजा है कि हमें अवगत कराये कि छूटा हुआ कार्य किस विभाग का है,उस विभाग को उपरोक्त कार्य पूर्ण करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि इस पम्पिग योजना का लाभ मिल सके

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें