दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रा से कथित यौन शोषण के मामले ने गंभीर रूप ले लिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन डॉ. रिंकू देवी गुप्ता को तत्काल प्रभाव से उनकी जिम्मेदारी से हटा दिया है। वहीं, सहायक द्वितीय अनुपमा अरोड़ा को जांच रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया है।

प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घटना की जांच जारी है और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि 13 अक्तूबर की दोपहर करीब तीन बजे यूनिवर्सिटी परिसर में एक छात्रा के यौन शोषण की शिकायत पुलिस को मिली थी। शिकायत छात्रा के एक परिचित की ओर से दर्ज कराई गई थी। फिलहाल पीड़िता को काउंसलिंग दी जा रही है, जबकि अभी तक उसने कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच जारी है और छात्रा के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद से विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों में आक्रोश और चिंता का माहौल है।