अंति्म संस्कार

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सिडकुल थाना क्षेत्र में झगड़े के दौरान अपने पिता की बैट से बेरहमी से पिटाई की। बैट से एक बाद एक कई वार करने के बाद पिता लहूलुहान होकर वहीं पर जमीन पर गिर पड़े। इस पर पिता को अस्पताल ले जाने के बजाय बेटे उन्हें शमशान घाट ले गए और बिना किसी को बताए चुपचाप उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

बैट से बेटों ने ही कर दी पिता की हत्या

हरिद्वार स्थित सिडकुल थाना क्षेत्र से सनसनीखेज वारदात सामने आई है।  बेटों ने ही बैट से पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी। रात में ही चोरी से छुपकर से वाहन में शव को बिजनौर में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना की जानकारी सुबह जाकर पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

चोरी से शमशान ले जाकर कर दिया अंतिम संस्कार

मिली जानकारी के मुताबिक घटना रविवार दे रात की है। रावली महदूद में किराए पर रहने वाले अशोक कुमार का अपने बेटों सचिन और शिवम से किसी बात पर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बेटों ने क्रिकेट खेलने वाले बैट से अपने पिता के सिर पर कई वार कर दिए। जिस से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

दोनों बेटों ने मकान मालिक से पिता के घायल होने और उन्हें अस्पताल ले जाने की बात कही। अस्पताल ले जाने की जानकारी देते हुए दोनों रात में ही शव को वहां से गाड़ी में ले गए और बिजनौर जाकर अपने गांव में चोरी छिपे पिता का अंतिम संस्कार कर दिया।

ऐसे हुआ घटना का खुलासा

मामले का खुलासा तब हुआ जब किसी ने पुलिस को फोन पर सोमवार सुबह हत्या की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर खून पड़ा हुआ छा। इसके साथ पुलिस को घटना में प्रयुक्त बैट भी वहीं पर पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।