Somvati Amavasya in Haridwar: Crowd of devotees took bath in Ganga. हरिद्वार में आज सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व मनाया जा रहा है। सनातन धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व है और इसे पुण्यदायी तथा जीवनदायी माना जाता है। धर्मनगरी हरिद्वार में भीषण ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा में स्नान करने और पुण्य और मोक्ष की कामना करने के लिए उमड़ी हुई है।

गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आए हैं। मान्यता है कि गंगा में स्नान करने से सभी कष्ट दूर होते हैं, मनोकामनाएं पूरी होती हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर पितरों के निमित्त पूजा करने से जीवन में सुख और शांति आती है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं और मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांट कर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।

पंडित मनोज त्रिपाठी का कहना है कि सभी अमावस्या पर गंगा स्नान का महत्व है, मगर सोमवती अमावस्या विशेष पुण्यदायी होती है। इसका पुण्य बहुत बड़ा होता है, जिससे जीवन में सुख-शांति आती है।