देहरादून: प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पहली बार ‘सौर कौथिग’ (ऊर्जा मेला) का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘सौर कौथिग’ का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री धामी ने सोलर वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन 100 दिनों तक पहाड़ के कोने-कोने तक पहुंचेगी, जहां यह लोगों को सौर ऊर्जा परियोजनाओं और इसमें मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देगी। इस मौके पर वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, विधायक खजान दास और सीएम के सलाहकार विश्वास डाबर भी मौजूद रहे।
मेले में देश-प्रदेश के करीब 50 सोलर प्रोजेक्ट पर काम करने वाली कंपनियों ने स्टॉल लगाए हैं, जहां उपभोक्ता सभी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।
#Solar #Kauthig #organized #promote #solarenergy #company #shankhnaadindia