उत्तराखंड (Uttarakhand) की पहाड़ियां बर्फ (Snow) से लकदक हो चुकी है। सुबह-सुबह ये ये खूबसूरत नजारा देखने के लिए पर्यटकों ने भी बर्फबारी (Snow) वाले क्षेत्रों में रुख किया। देहरादून मौसम विभाग ने उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में भी बर्फबारी (Snow) की संभावना जताई थी। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात से ठंड बढ़ गई है। मुनस्यारी के खलियाटॉप सहित मिलम, पंचाचूली में एक इंच बर्फबारी (Snow) हुई है।
मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी (Snow) की संभावना जताई है। पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी (Snow) का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखाई दे रहा है। ऐसे में मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। 23 से 26 जनवरी तक मैदान से लेकर पहाड़ तक तेज गर्जना के साथ जोरदार बारिश और बर्फबारी (Snow) हो सकती है। वहीँ आज देहरादून में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।