शंखनाद INDIA/
राजधानी देहरादून मे भी अब स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का आरामदायक सफर किया जा सकेगा। पहले चरण में आइएसबीटी से राजपुर तक के रूट पर बसों का सचंालन किया जाएगा। दून में पांच इलेक्ट्रिक बसें आ भी चुकी है। बसों का सचंालन हर आधे घंटे में सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा। कुछ जरूरी औपचारिकताओं के बाद जल्द ये बसें सड़कों पर उतर जाएंगी। देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओं) व जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक मार्च तक 11 और बसें मिलने की उम्मीद है। कुल 30 बसों सचांलन दून में किया जाना है। बसों की उपलब्धता के मुताबिक अन्य रूट पर भी संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
सीईओ डाॅ0 श्रीवास्तव ने बताया कि बस कई स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इसमे 26 सीट है। और दिव्यागजनों के लिए व्हीलचेयर रखने के लिए जगह दी गई है। दिव्यंागजनों के लिए हाइड्रोलिग रैंप की भी सुविधा है। बस को एक बार चार्ज करने पर 150 किमी तक चलाया जा सकता है। बस में ड्राइवर इंफार्मेशन सिस्टम के साथ इमरजेंसी बटन मोबाइल चार्जिंग सिस्टम सहित कई सुविधाएं है।

फोटो साभार गूगल

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें