शंखनाद INDIA/ सिरमौर : हिमाचल के सिरमौर जिला के राजगढ विकास खंड की दूर दराज क्षेत्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला लेऊ नाना के आठवीं कक्षा के छात्र कार्तिकेय शर्मा ने एनआईसीए मैप क्विज की ऑनलाइन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। अपनी प्रतिभा के दम पर इस होनहार ने देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया।बच्चे की इस उपलब्धि से क्षेत्र व सिरमौर का नाम रोशन हुआ है। यह पुरस्कार उन्हें हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने चंडीगढ़ में आयोजित एक समारोह में दिया। राष्ट्रीय स्तर की यह ऑनलाइन प्रतियोगिता 26 सितंबर को आयोजित की गई थी जिसमें देशभर के लाखों बच्चों ने भाग लेकर अपने हुनर को प्रदर्शित किया।