केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी का उत्तर गोवा में बार लाइसेंस रखने के आरोप में कारण ‘सिली सोल्स कैफ़े एंड बार’ रेस्टोरेंट है को आबकारी आयुक्त ने अवैध तरीके सेबताओ नोटिस जारी किया है। आरोप है की इस रेस्टोरेंट द्वारा 22 जून 2022 को बार के लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए जिस एंथनी डिगामा के नाम पर आवेदन किया गया उसकी तो पिछले साल मई में ही मृत्यु हो चुकी है।
आबकारी विभाग के अनुसार,
“किसी ने मृत व्यक्ति के नाम पर जोइश ईरानी के रेस्टोरेंट में बार के लिए साल 2022-23 के लिए आवेदन किया और कहा की लाइसेंस 6 महीने में ट्रांसफर कर दिया जाएगा”शिकायतकर्ता, वकील रोड्रिग्स ने एक आरटीआई के द्वारा यह जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा है,‘वह चाहते हैं कि केंद्रीय मंत्री के परिवार द्वारा आबकारी अधिकारियों और स्थानीय असगाओ पंचायत के साथ मिलकर की गई इस बड़ी धोखाधड़ी की गहन जांच की जाए.’
        गोवा के, आबकरी कानून, केवल मौजूदा रेस्टोरेंट धारक को ही, बार लाइसेंस जारी करने की अनुमति देते हैं. ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ के मामले में आबकारी विभाग ने पिछले साल फरवरी में मालिकों को विदेशी शराब, भारत निर्मित विदेशी शराब और देशी शराब के लिए लाइसेंस देने संबंधी नियमों को ताक पर रख कर लाइसेंस दिया था। क्योंकि, सभी आबकारी आवेदन प्रार्थना पत्र, मृतक एंथनी डीगामा के नाम से किए गए थे, जिनके, दिसंबर 2020 में जारी किया गये, आधार कार्ड में, उनका पता, मुंबई के विले पार्ले दर्ज है।

साभार लोक माध्यम