शंखनाद INDIA/बीरोंखाल-:  गढ़वाल के महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी शेरे गढ़वाल कप्तान श्री राम प्रसाद नौटियाल जी के त्याग और बलिदान तथा देश भक्ति और सेवा के उत्कृष्ट कृत्यों से प्रेरणा प्राप्त कर दिनांक 5 जनवरी 2021 को काण्डा खाटली में एक स्मृति समिति का गठन किया गया।

इस मौके पर शेरे गढ़वाल कप्तान राम प्रसाद नौटियाल जी के साथी वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार श्री योगेश पांथरी जी ने दूरभाष के माध्यम से संक्षेप में कप्तान राम प्रसाद नौटियाल की शौर्य गाथा उपस्थित सज्जनों को बताई कि किस तरह अग्रेज डी सी एवं उसकी फ़ौज के जुल्म के आगे हार न मानकर उन्होने उसे पहाड़ के नीचे फ़ेंक दिया था।

इस मौके पर पूर्व सैनिक दीनबंधु बलोधी जी, श्री नंदकिशोर नौटियाल जी, डाॅ. प्रेम सिंह नेगी जी ने भी शेरे गढ़वाल कप्तान राम प्रसाद नौटियाल के शौर्य के अनेक संस्मरण उपस्थित लोगों को सुनाये।इस मौके पर गढ़वाल मोटर के पूर्व डायरेक्ट मंगत शाह जी द्वारा कप्तान रामप्रसाद नोटियाल जी द्वारा गढ़वाल मोटर के लिए गए गए प्रयासों के बारे में बताया । कप्तान नोटियाल स्वतंत्र भारत मे लैंसडौन विधानसभा के प्रथम विधायक थे । उनके द्वारा किए गए कार्यो पर कई वरिष्ट वक्ताओं ने प्रकाश डाला

इस मौके पर ‘शेरे गढ़वाल कप्तान राम प्रसाद नौटियाल स्मृति समिति’ का गठन किया गया जिसके संरक्षक जिलाधिकारी पौड़ी एवं विधायक लैसन्डौन होंगे, ब्लाक प्रमुख बीरोंखाल को समिति का अध्यक्ष चुना गया, श्री दीनबंधु बलोधी को उपाध्यक्ष, श्री मनीष सुन्द्रियाल सचिव एवं श्री अनुसुया प्रसाद ध्यानी को कोषाध्यक्ष चुना गया ।