उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। एक करोड़ से ज्यादा का बजट पास होने के बाद विधानसभा बजट सत्र वर्ष 2025 की कार्रवाई को शनिवार देर शाम अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इस बार का राज्य विधानसभा का बजट सत्र 37 घंटे 49 मिनट चला है। इस सत्र के दौरान शुक्रवार को सबसे लंबे समय तक सदन चलने का रिकॉर्ड भी बना।
बजट सत्र के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि साल का पहला बजट था जिसमें राज्यपाल का अभिभाषण हुआ और उसके बाद विधायकों का धन्यवाद प्रस्ताव हुआ।
इस बार नियमों के तहत विधायकों ने सवाल किए उनके जवाब दिए गए। उन्होंने बताया कि इस बार सदन में कुल 526 प्रश्न आए और 13 विधेयक आए। जिसमें एक विधेयक को वापस लेना पड़ा। पांच दिन के बजट सत्र में सत्र कुल 37 घंटे और 49 मिनट चला। उन्होंने कहा कि इस बार का सत्र ई नेवा के तहत हुआ है जो एक बहुत अच्छी पहल थी।
विधानसभा में शनिवार को उत्तराखंड का बजट पास हुआ। बता दें कि गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने सदन पटल पर 101175.33 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रदेश का बजट एक लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा है।