हरिद्वार के कनखल में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। खून से लथपथ युवक को उसके दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने पर दोस्त उसे वहीं छोड़ कर फरार हो गए।
हरिद्वार में युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात दो युवकों ने रात करीब पौने आठ बजे सुमित चौधरी उर्फ पंछी (18) पुत्र पवन निवासी दयाल एनक्लेव जमालपुर कलां थाना कनखल को कालोनी के ही पार्क में बुलाया। आरोप है कि इसी पार्क में युवक की गोली मार दी गई। जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में युवक को दो दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर पर अस्पताल में छोड़ भागे दोस्त
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते ही युवक उसे वहीं छोड़कर भाग गए। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि दोस्तों के बीच ही किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा और इसी बीच गोली चला दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।