उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद पर बहुमत हासिल करने में पार्टियों द्वारा अपना- अपना जोर चलाया जा रहा है। इस बीच पार्टी के जो दिग्गज नेता है, उन्होंने पूरे जोश के साथ यह जिम्मा अपने कंधों पर रख लिया है। जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों पर चुनाव जीते निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन जुटाने की कोशिश चल रही है। 2019 की तुलना में इस बार कांग्रेस का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रदर्शन अच्छा रहा।
कांग्रेस व भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला
कई जिलों में कांग्रेस व भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला रहा। अब जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख पर पार्टी समर्थित प्रत्याशी की जीत के लिए वरिष्ठ नेताओं ने मोर्चा संभाला लिया है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता जिलों में बैठककर रणनीति तैयार कर रहे हैं।
प्रत्याशियों का पैनल प्रदेश कांग्रेस को भेजा
चुनाव जीते निर्दलीय प्रत्याशियों से भी समर्थन के लिए अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क साधा जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता व जिलों में नियुक्त पर्यवेक्षक बैठकें कर रहे हैं। जिलों से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए संभावित प्रत्याशियों का पैनल प्रदेश कांग्रेस को भेजा गया है। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे।