देहरादून: वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी कंचन देवराड़ी को गढ़वाल मंडल, पौड़ी के अपर निदेशक, प्राथमिक शिक्षा के पद पर तैनात किया गया है। वे जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगी।
कंचन टोडरिया देवराड़ी अपनी तेज-तर्रार कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं। एक सफल शिक्षिका के बाद, उन्होंने प्रिंसिपल और बीईओ जैसे पदों को बखूबी संभाला और एससीईआरटी के विभिन्न पदों और परियोजनाओं से भी जुड़ी रहीं।
अब उनके सामने गढ़वाल मंडल के विभिन्न जिलों में बुनियादी शिक्षा में घटती छात्र संख्या और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की चुनौतियां होंगी।
#शिक्षा #उत्तराखंड #कंचन #प्राथमिकशिक्षा #गढ़वालमंडल #देहरादून #प्रशासनिकबदलाव
#Education #Uttarakhand #Kanchan #PrimaryEducation #GarhwalDivision #Dehradun #AdministrativeChanges