शंखनाद INDIA/रोशन थपलियाल/नई टिहरी-: कोटी कालोनी में निर्मित राजीव गांधी साहसिक खेल एकेडमी अब दो बार के माउंट एवरेस्ट विजेता स्व0 . श्री दिनेश सिंह रावत के नाम पर रखा गया। आपको बतादें की सीएम ने फरवरी में दिनेश रावत के नाम पर एकेडमी रखने की घोषणा की थी। जिसको लेकर अब शासनादेश भी जारी किया गया था।
आपको बतादें की विधायक धन सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा था की सरकार टिहरी विधानसभा क्षेत्र के विकास और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने वाले महापुरुषों के सम्मान के लिए निरंतर काम कर रही है।साथ ही उन्होने यह भी कहा की तुंगोली निवासी नायब सूबेदार व दो बार के एवरेस्ट विजेता रहे स्व. दिनेश सिंह रावत के नाम पर सरकार ने कोटी कालोनी में बनी साहसिक खेल एकेडमी कर दी है। अब दिनेश सिंह रावत साहसिक खेल एकेडमी जानी जाएगी।
इस घोषणा के बाद आज कोटी कालोनी स्थित साहसिक खेल अकादमी का नाम माउन्ट एवरेस्ट विजेता तुंगोली निवासी, नकोट टिहरी गढ़वाल स्व0 . श्री दिनेश सिंह रावत के नाम पर रखे जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार की घोषणा के क्रम में आज टिहरी विधायक डॉ धनसिंह नेगी द्वारा साहसिक खेल अकादमी का नाम माउन्ट एवरेस्ट विजेता स्व0. श्री दिनेश सिंह रावत साहिसक खेल अकादमी का विधिवत नामकरण कर उदघाटन किया गया।