नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है। बुधवार को जारी एक वीडियो में पन्नू ने दावा किया कि उसके समर्थकों ने राजधानी दिल्ली में दो स्थानों पर भारत विरोधी नारे लिखे हैं। उसने गणतंत्र दिवस से पहले देश में अशांति फैलाने की मंशा जाहिर की है।

हालांकि दिल्ली पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिन स्थानों का पन्नू ने उल्लेख किया है, वहां किसी भी प्रकार के देश विरोधी नारे नहीं पाए गए हैं। इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियां किसी भी खतरे को हल्के में नहीं ले रही हैं और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

इसी बीच खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को अहम इनपुट दिए हैं। इनपुट्स के अनुसार पाकिस्तान द्वारा प्रशिक्षित कुछ आतंकी बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसपैठ कर चुके हैं। हालांकि उनकी संख्या और वर्तमान लोकेशन को लेकर स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा ने बांग्लादेश में अपने प्रशिक्षण शिविर स्थापित किए हैं, जहां आईएसआई के अधिकारी भी नियमित रूप से आते-जाते हैं। इन कैंपों में आतंकियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है।

इन जानकारियों के बाद दिल्ली पुलिस, पड़ोसी राज्यों की पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।