उत्तराखंड में इन दिनों पेपर लीक का मामला गरमाया हुआ है। लगातार युवा इसका विरोध करते हुए सड़कों पर उत रहे हैं। पौड़ी से लेकर देहरादून तक इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच मामले में बड़ी कार्रवाई करेत हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है।
UKSSSC पेपर लीक मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट सस्पेंड
उत्तराखंड में पेपर लीक के मामले को लेकर जहां एक तरफ युवा प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकार ने भी मामले में एक्शन लेना शुरू कर दिया गया है। मामले में सख्ती बरतते हुए जहां पहले मामले की जांच एसआईटी को सैंप दी गई थी। तो वहीं इसी कड़ी में अब सरकार ने ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक को निलंबित कर दिया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
लापरवाही के कारण हुई कार्रवाई
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर जहां छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं लापरवाही करने वालों पर भी एक्शन हो रहा है। लापरवाही बरतने पर सरकार ने अब जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक केएन तिवारी को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश में साफ कहा गया है कि परियोजना निदेशक के एन तिवारी को परीक्षा में सुचिता बनाए रखने के लिए जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन जिस तरह से प्रश्न पत्र के तीन पेज केंद्र से बाहर भेजे गए उस हिसाब है कि परीक्षा केंद्र में लापरवाही की गई है।