Dehradun: उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने मोबाइल फोन को लेकर पीठ को कड़ा संदेश दिया. खंडूडी ने विधायकों को सदन में रहने के दौरान मोबाइल इस्तेमाल ना करने के निर्देश दिये.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने अधिकारियों को भी हिदायत देते हुए कहा कि सदन में कोई भी विधायक मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं आज संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने उत्तराखंड विधानसभा की प्रक्रिया व कार्य संचालन नियमावली 2005 के नियम 300 के अंतर्गत प्राप्त सूचनाओं पर की. कार्रवाई का विवरण सदन के पटल पर रखेंगे.

यह भी पढ़ेः

Haridwar: गंगा में गंदगी देख भड़के पूर्व विधायक, SDO बोले- ऊपर से बजट आने पर होगी सफाई

क्यों नहीं मिल रहा मिट्टी तेल

दुसरे दिन की कार्यवाही के दौरान विधानसभा सदस्यों ने पहला सवाल खाद्य एवं नगारिक आपूर्ति मंत्री से पूछा कि सरकार राशन कार्ड धारकों को सस्ते दामों पर मिट्टी का तेल क्यों उपलब्ध नहीं कर रही है. इसका जवाब देते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बागेश्वर जनपद को छोड़कर किसी भी जनपद ने 2019 के बाद मिट्टी के तेल का उठान नहीं किया. बागेश्वर जनपद में भी मार्च 2020 से मिट्टी के तेल का उठान नहीं हुआ.

यह भी पढ़ेः

Digital Rupee: कल से कैश रखने का झंझट खत्म, ऐसे करें देश की डिजिटल करेंसी से लेन-देन

इतने परिवारों को मिला गैस कनेक्शन

रेखा आर्या ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत राज्य में 4 लाख 97हजार 374 निर्धन परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं. वहीं राज्य उज्ज्वला योजना के तहत 11 हजार 779 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए है. भारत सरकार, उत्तराखंड राज्य को 1200 लीटर प्रतिमाह मिट्टी का तेल दे रही है. राज्य में 23.10 लाख राशन कार्ड प्रचलित हैं. मिट्टी के तेल की जगह LPG इंधन का उपयोग किया जा रहा है.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें