उत्तराखंड में मानसून ने कहर बरपाया हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन होने और बोल्डर गिरने से कई हादसे हो रहे हैं। जहां एक ओर रूद्रप्रयाग में बोल्डर की चपेट में आने से बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बोल्डर की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार की मौत हो गई।
स्कूटी सवार की बोल्डर की चपेट में आने से मौत
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया यहां बैमुंडा जंगलात चौकी के पास पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।
चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रही थी स्कूटी
मिली जानकारी के मुताबिका हादसा रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। थाना नरेंद्रनगर पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कूटी चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। इस दौरान बैमुंडा में जंगलात चौकी से लगभग 70 मीटर आगे पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण राजमार्ग से गुजर रही स्कूटी उसकी चपेट में आ गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो स्कूटी सवार की तो मौत हो गई थी जबकि महिला गंभीर रूप से घङायल थी। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया।