शंखनाद INDIA/ हिमाचल : राष्टीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में पिछले करीब एक साल से कई तरह जहां बदलाव देखे जा रहे हैं, वहीं संस्थान आए दिन नए-नए आयाम भी हासिल कर रहा है। इसी कड़ी में संस्थान की कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग की बीटेक की अंतिम वर्ष की छात्रा सभ्या सूद ने सफलता का परचम लहराते हुए यूके के इंडीनवर्ग में एमजॉन कंपनी में एक करोड़ 9 लाख के पैकेज पर सिलेक्शन पाया है। बता दें कि अभी हाल ही में एनआईटी हमीरपुर के ही कंप्यूटर साइंंस इंजीनियरिंग के छात्र निशांत हाडा का भी 1.51 करोड़ के पैकेज पर अमरीका की कंपनी में प्लेसमेंट हुआ था। एनआईटी के फेकल्टी इंचार्ज ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डा. भारत भूषण शर्मा ने बताया कि बीटेक लास्ट इयर की छात्रा सभ्या सूद का कैंपस प्लेसमेंट के दौरान कंपनी ने ऑनलाइन मोड पर चयन किया था।