देहरादून के रिस्पना पुल पर देर रात एक सड़क हादसा हो गया है। जिसमें आम से लदा ट्रक पलट गया, ट्रक में 600 पेटियां आम थी। इस वक्त राहगीरों में भी आम लूटने की होड़ मच गई। देर रात हुए इस हादसे का असर सुबह तक देखने को मिला। ट्रैफिक रुटों में भी बदलाव किया गया।

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

गमिनीयत यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रक पलटते ही आम सड़क पर बिखर गए। यह नजारा देख स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और सड़क से आम उठाने की होड़ मच गई। कुछ ही देर में वहां अफरातफरी जैसा माहौल दिखा। लोग म बटोरते नजर आए। इस कारण पुल पर लंबा जाम भी लग गया।