पेपर लीक

उत्तराखंड में पेपर लीक को लेकर बीते दो दिनों से जमकर हंगामा मचा हुआ है। बेरोजगार संघ जमकर प्रदर्शन कर रहा है तो वहीं विपक्ष भी जमकर सरकार को घेर रहा है। इसी बीच इस मामले के मुख्य आरोपी अभ्यर्थी खालिद की बहन साबिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पेपर लीक मामले में आरोपी खालिद की बहन साबिया गिरफ्तार

पेपर लीक मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। परीक्षा के प्रश्नपत्र के तीन पन्ने बाहर भेजने के मामले में पुलिस ने एक गिरफ्तारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुख्य आरोपी और अभ्यर्थी खालिद की एक बहन साबिया को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है।

पुलिस का दावा वो है खालिद के नजदीक

पुलिस लागतार दावा कर रही है कि वो खालिद के नजदीक है। इस पूरे मामले में पुलिस एक मिसिंग लिंक की तलाश में है जो हरिद्वार के परीक्षा केंद्र पर खालिद की मदद कर रहा था। ये वही शख्स है जो कि सेंटर के अंदर मोबाइल पहुंचने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उस की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।