शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं| जिससे सरकार की चिंत भी बढ़ रही है| सरकार की तरफ से कोरोना पर रोकथाम के लिए हर तरह से कोशिश की जा रही है लेकिन कोरोना के मरीजों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है| ऐसे में सरकार ने अब प्रदेश में बढ़ते कोरोना को लेकर नियम सख्त करने का निर्णय लिया है| कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने का फैसला लिया है| साथ ही जो व्यक्ति कोरोना के नियमों का पालन नहीं करेगा उस पर जुर्माना भा लगाया जाएगा|

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने निर्देश जारी किये हैं कि जो लोग जानबूझकर कोरोना के नियमो का उल्लंघन करेगा उन पर कोविड महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए| साथ ही उनपर जुर्माना भी लगाया जाए| मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक अब सार्वजनिक स्थानों पर बगैर मास्क पहने पकड़े जाने पर पुलिस जुर्माना करेगी। साथ ही जो व्यक्ति जानबूझकर कोरोना के नियमों का उल्लंघन करेगा उस पर जुर्माना और मुकदमा दर्ज किया जाएगा| शासन ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए मास्क पहने, भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें और सामाजिक दूरी का पालन करें और नियमों का पालन कराने में प्रशासन का सहयोग करें।

दरअसल, उत्तराखंड में हर रोज कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं| ऐसे में सरकार बढ़ रहे मामलों को लेकर चिंतित है| और यही वजह है कि सरकार अब कोरोना को लेकर सख्त रूप अपना रही है और कोरोना को लेकर कड़े नियम भी बनाए जा रहे हैं| पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 364 नए मरीज मिले हैं साथ ही 2 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हो चुकी है| बढ़ते मामलों को देखते सरकार ने कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए शासन और प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं।