रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले में नशा मुक्ति अभियान को मजबूती देते हुए पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने यूपी निवासी एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय विनीत आर्य के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से 1 किलो 32 ग्राम अफीम बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, रुद्रपुर क्षेत्र में अफीम की सप्लाई की गुप्त सूचना मिलने के बाद टीम ने प्रीत विहार नंबर-02, बारादरी रोड के तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वह यूट्यूब पर अफीम और नशे से जुड़े वीडियो देखकर सौदागरों के संपर्क में आया और अवैध अफीम तस्करी करने लगा। वह लंबे समय से रुद्रपुर क्षेत्र में नशे की सप्लाई कर रहा था।
पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर उसके नेटवर्क, सप्लाई चेन और इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है। अधिकारियों का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा और जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार कार्रवाई की जाएगी।
