Rudraprayag Nagar Panchayat elections: रुद्रप्रयाग में नगर पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर है। कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन कराए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए ऊखीमठ और गुप्तकाशी में भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

ऊखीमठ में नामांकन प्रक्रिया के दौरान पूरे दिन रौनक रही। भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी बबीता भट्ट ने केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, दर्जाधारी चंडी प्रसाद भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नामांकन किया और केंद्र, प्रदेश व जिला संगठन का आभार जताया। बबीता भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी रीता पुष्वाण ने भी नामांकन किया। उन्होंने प्रदेश संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऊखीमठ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहेंगी और सभी को साथ लेकर नगर क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करेंगी।
कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा धर्म्वाण ने नामांकन करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस संगठन के लिए वर्षों से समर्पण भावना से कार्य किया है।