Rudraprayag : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के एक दर्दनाक खबर आ रही है। यहां 10 अगस्त को हुए भूस्खलन में 5 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रुद्रप्रयाग में फाटा के पास 10 अगस्त को भूस्खलन के कारण सड़क पर मलबा जमा हो गया था।
इसकी जानकारी काफी देर से मिलने के कारण रात में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, जब सड़क से मलबा हटाया गया तो नीचे एक कार दबी हुई मिली, जिसमें 5 लोग सवार थे। कार में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी है।
Rudraprayag : देर रात शुरू हुआ था बचाव कार्य
रुद्रप्रयाग में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि 10 अगस्त की शाम को फाटा के पास सड़क के ऊपर हिस्से से भारी चट्टान व मलबा आने के कारण एक कार चपेट में आ गई थी।
यहां मलबे में एक वाहन के दबे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जिला आपदा प्रबंधन टीम तहसीलदार ऊखीमठ DDRF, SDRF, पुलिस टीम लगातार रेस्क्यू अभियान पर काम कर रही थी।
Rudraprayag : हादसे में शिकार लोगों की पहचान
रजवान ने बताया कि आज सुबह एक फिर से रेस्क्यू कार्य चालू किया गया JCB के जरिए मलबे को हटाया गया तो एक कार मिली, जिसमें 5 लोग सवार थे, जो कि वाहन में मृत अवस्था में पाए गए।
हादसे में शिकार लोगों की पहचान जिगर आर. मोदी, देसाई महेश, मनीष कुमार, मिंटु कुमार, पारिक दिव्यांश शामिल है। इन सभी लोगों की पहचान इनके पास से बरामद किए गए दस्तावेजों की की गई है।
Also Read : NEWS : पुलिस अफसर ने दलित के मुंह पर किया पेशाब, कांग्रेस MLA ने चटवाए जूते