नई दिल्ली। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को एक करोड़ रुपये की नकदी के साथ पकड़ा है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह रकम हवाला नेटवर्क के जरिए अवैध रूप से ट्रांसफर की जा रही थी। आरपीएफ ने आरोपी और बरामद रकम को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग की टीम को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार, आरपीएफ इंस्पेक्टर निलेश कुमार के नेतृत्व में टीम स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्रों में नियमित गश्त कर रही थी। इस दौरान एएसआई पवन, सुशील मलिक, हेड कांस्टेबल नीरज, प्रदीप और कांस्टेबल विनोद की नजर एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी। टीम ने जब उसे रोका और पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। तलाशी लेने पर उसके बैग से करीब एक करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए।

पूछताछ में सामने आया कि संदिग्ध व्यक्ति मूलरूप से गुजरात का निवासी है। अधिकारियों को शक है कि यह रकम किसी बड़े हवाला नेटवर्क का हिस्सा है और इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक अवैध रूप से पहुंचाया जा रहा था। सूचना मिलने पर आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बरामद नकदी एवं संबंधित दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। अब अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि यह रकम कहां से आई और किसे सौंपी जानी थी।

सूत्रों के अनुसार, यह रकम दिल्ली से अन्य राज्यों में ट्रांसफर की जा रही थी। वहीं, आरपीएफ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा और निगरानी को और बढ़ा दिया है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें ट्रेनों और प्लेटफॉर्मों पर तैनात की गई हैं।

अधिकारियों का कहना है कि बरामद रकम का संबंध किसी बड़े हवाला रैकेट से हो सकता है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।