देहरादून। सहारनपुर चौक स्थित एक बैंक के एटीएम बूथ के अंदर शुक्रवार को एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने बताया कि गुरुवार देर शाम सूचना मिली थी कि सहारनपुर चौक स्थित एटीएम बूथ से तेज बदबू आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव को 108 आपात सेवा वाहन की मदद से कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। संभवत: वह नशे का आदी था, जो एटीएम बूथ के अंदर चला गया और वहीं उसकी मौत हो गई। बताया गया कि संबंधित एटीएम काफी समय से खराब चल रहा था, जिसके कारण लोग वहां कम ही आते थे। इसी वजह से लंबे समय तक शव का पता नहीं चल पाया। शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

घटना के बाद शहर में एटीएम बूथों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि संबंधित एटीएम पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। वहीं, बैंक की ओर से एटीएम के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी नहीं की जा रही थी। अगर सीसीटीवी की नियमित मॉनिटरिंग की जाती, तो व्यक्ति के बूथ में प्रवेश करने और उसकी मौत की जानकारी पहले ही मिल सकती थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना सुरक्षा कर्मियों और निगरानी के चल रहे एटीएम भविष्य में बड़ी वारदातों का कारण बन सकते हैं। पुलिस ने इस संबंध में बैंक प्रबंधन को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।