शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल में आज दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का अंतिम दिन है। चुनावों के लिए बीजेपी-टीएमसी दोनों पार्टियों ने नंदीग्राम विधानसभा में आज चुनावों को लेकर प्रचार प्रसार किया| टीएमसी की तरफ से ममता बनर्जी तो बीजेपी की तरफ से अमित शाह ने रोड़ शो किया| अमित शाह ने रोड शो के बाद जनसभा को भी संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर हमले किये|अमित शाह ने यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी तीन दिन से नंदीग्राम में हैं, इसी से आप समझ सकते हैं कि कितना कड़ा मुकाबला है। उन्होंने राज्य में 200 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया और कहा कि जनता ही मुख्यमंत्री बनाती है और जनता ही हटाती है।

अमित शाह ने कहा कि पूरे बंगाल में परिवर्तन करने का सबसे सरल रास्ता है कि नंदीग्राम से ममता को हराया जाए। मैं नंदीग्राम की जनता से अपील करता हूं कि आपको शुभेंदु अधिकारी को जिताना ही नहीं है, बल्कि प्रचंड मतों से जिताना है।

अमित शाह ने कहा कि जहां ममता दीदी निवास करती हैं उसके 5 किमी दायरे के अंदर ही एक बलात्कार की घटना घटी।महिला सुरक्षा की बात करने वाली ममता दीदी को मैं पूछना चाहता हूं कि जब आप नंदीग्राम में हो उस समय ऐसी घटना होती है तो बंगाल की सुरक्षा का क्या होगा? कुछ दिन पहले भाजपा कार्यकर्ता की वृद्ध मां को पीट-पीटकर मारा जाता है, कल उस मां की भी मृत्यु हो गई है। फिर भी ममता दीदी महिला सुरक्षा की बात करती हैं, इसको बंगाल की जनता भली-भांति जानती है।शाह ने कहा कि जो अभूतपूर्व उत्साह रोड शो में नंदीग्राम की जनता ने दिखाया है, इससे सुनिश्चित है कि बहुत बड़े मार्जिन के साथ भाजपा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी जीतने जा रहे हैं।