किच्छा। शनिवार तड़के किच्छा में सितारगंज रोड पर गलत दिशा से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नेपाल मूल की 40 वर्षीय जयंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। कार में सवार चारों लोग दिल्ली से नेपाल जा रहे थे। किच्छा के समीप अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार को टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में जुटी है और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश की जा रही है।
