देहरादून। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत स्वास्थ्य विभाग में 134 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर से हेमवती नंदन बहुगुणा (एचएनबी) चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के माध्यम से शुरू की जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में लगातार रिक्त पदों पर भर्ती कर रही है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी होगी।

जिला-वार पदों का विवरण इस प्रकार है अल्मोड़ा में 15, चमोली में 13, चंपावत में सात, देहरादून में छह, हरिद्वार में 14, नैनीताल में चार, पौड़ी में 24, पिथौरागढ़ में 16, टिहरी में 10, ऊधमसिंह नगर में 20 और उत्तरकाशी में पांच पदों पर सीएचओ की नियुक्ति की जाएगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, गैर-संचारी रोगों की जांच व उपचार, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों के संचालन सहित प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आवेदन से संबंधित योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य दिशा-निर्देशों की जानकारी एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं। इस भर्ती से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है।