Digital Rupee: 1 दिसंबर 2022 से भारत का रिटेल डिजिटल रुपया लॉन्च होने जा रहा है. इसके लॉन्च के साथ भुगतान करने के तौर-तरीकों में एक नई चीज जुड़ जाएगी. इसके बाद जेब में न तो कैश रखने की जरूरत होगी और न ही किसी थर्ड पार्टी ऐप से पेमेंट की. भारतीय रिजर्व बैंक ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च करने की घोषणा की है.

बता दें कि खुदरा डिजिटल रुपए से ग्राहक आपस में लेन-देन के साथ किसी भी दुकान से खरीदारी कर सकेंगे. शुरुआती चरण में इसे चार शहरों और चार बैंकों में लॉन्च किया जाएगा. वहीं, बाद में इसे नौ और शहरों में लाया जाएगा.

क्या है Retail Digital Rupee?

अब तक आप खरीदारी या किसी भी लेन-देन के लिए कागज के बने नोट का इस्तेमाल किया करते थे, लेकिन डिजिटल रुपये के आने से यही काम ऑनलाइन कर सकेंगे. इसके लिए रुपये की तरह दिखने वाला डिजिटल नोट जारी किया जाएगा, जो आरबीआई(RBI) द्वारा चुने गए बैंकों से मिलने वाला है.

यह भी पढ़ेंः 

Uttarakhand:  सीएम धामी दिल्ली में आज करेंगे तीन जनसभा और एक रोड शो

 

इसे रखने के लिए बैंक ग्राहकों को डिजिटल वॉलेट भी मुहैया कराएंगे. हालांकि, इसे जमा करने पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा. इसे थर्ड पार्टी ऐप की तरह ही मोबाइल फोन या अन्य डिवाइस में स्टोर किया जा सकेगा और ग्राहक इसका इस्तेमाल रोजमर्रा की खरीदारी में कर सकेंगे.

कैसे होगा इसका इस्तेमाल?

किसी ऑनलाइन भुगतान की तरह ही डिजिटल रुपये से लेन-देन किया जा सकेगा. इसके लिए ग्राहकों के मोबाइल या किसी अन्य डिवाइस में बैंकों द्वारा एक डिजिटल वॉलेट इन्स्टॉल करना होगा, जिसमें इस डिजिटल करेंसी को रखा जा सकता है. ग्राहक खरीदारी के बाद दुकानदार द्वारा दिए गए QR कोड को स्कैन करके इससे भुगतान कर सकेंगे.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें