शंखनाद INDIA/उत्तराखंड-: तहसील के सूदूर गांवों के राशन कार्डों की समस्या के निवारण हेतू 23 दिसंबर 2020 से जिला पूर्ति विभाग ने स्थानीय लोगों की मांग पर एक कर्मचारी भेजा लेकिन इसका लाभ  लोगों को नहीं मिल पा रहा कारण तहसील कांडा के जिस कमरे में इनकों कार्य हेतू दिया गया है, वहां पर न बिजली दी गयी न हीं नेटवर्किंग व्यवस्था  ही है।

सूदूर गांवों से आएं लोग परेशान हो रहे हैं । बता दें कि पिछले दिनों सैकड़ो लोगों के राशन कार्डों के आंनलाईन न होने से राशन बंद हो गया था। उसी के लिए यह ब्यवस्था की गयी थी। राइका कांडा में कार्यरत कर्मचारी लिपिक मनोज पाण्डेय को यहां इस कार्य हेतू भेजा गया इनका कहना है, लैपटाप घर से चार्जर कर ला रहे हैं।जो तीन घंटे चलता है उसके बाद फिर बाहर बरामदे मे बैठकर चार्जर लगाकर काम करना मजबूरी है नेटवर्किंग की समस्या है वो स्वयं के मोबाइल के सिम से कनेक्ट कश्र काम चला रहे हैं।

उपजिलाधिकारी काण्डा राकेश तिवारी ने बताया की फिलहाल वो छुट्टी पर हैं मामला संज्ञान में नहीं था अभी तुरंत कानूनगो दयाल चंद्र मिश्रा को उक्त कर्मचारी को हांल में बिठाने के लिए बोल दिया है नेटवर्किंग की भी ब्यवस्था की जाऐगी। वर्तमान में जहां पर बैठे हैं वहां पर नवनिर्माण कार्य चल रहा है इसलिए बिजली नहीं लगाई गयी है। जनता को कहीं भी परेशानी नहीं होगी सभी हल हो जाऐंगे।