उत्तर प्रदेश। बुलंदशहर जिले के पहासू में रविवार रात उस समय हंगामा मच गया जब सड़क पर अचानक नोटों की बारिश होने लगी। अलीगढ़ अड्डे के पास बारात के दौरान कुछ युवकों ने थार गाड़ी की छत पर चढ़कर हवा में नोट उड़ाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते सड़क पर गुजर रहे राहगीर अपनी मंजिल भूलकर रुपये लूटने में जुट गए। इस अफरातफरी के कारण शिकारपुर रोड पर जाम की स्थिति बन गई।

बताया जा रहा है कि ये युवक एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे और बारात चढ़त के दौरान हूटर बजाते हुए नोट उड़ाने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, हालांकि इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है।

थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के अनुसार, वीडियो की जांच के बाद अज़मी, जुबैर, राजू खां और एक अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही, जिस थार गाड़ी से नोटों की बारिश की गई थी, उसे भी पुलिस ने सीज कर लिया है।