mausam मौसम

उत्तराखंड मे आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। इसके साथ ही मंगलवार को चमोली जिले के लिए एवलांच की चेतावनी जारी की गई है।

उत्तराखंड में आज होगी बारिश और बर्फबारी

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बदरा बरस रही है। मंगलवार को भी प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज छह जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।

तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज तीन जिलों के लिए तेज गर्जन के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी के लिए जारी किया गया है। इसके साथ ही रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन चंडीगढ़ द्वारा एक बार फिर से चमोली जिले में एवलांच की चेतावनी जारी की गई है। जबकि अन्य जिलों में धूप खिली रहेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक मंगलवार को रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, देहरादून, उत्तरकाशी, और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं सोमवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई। बात करें देहरादून की तो यहां देर शाम मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश हुई।