शंखनाद INDIA/नई दिल्ली
देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है| कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार ने देश में कई तरह की पाबंदियां लगाई है| वहीं अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे भी अलर्ट मोड पर आ गया है| रेलवे ने सख्ती बरतते हुए अब अपनी तरफ से भी नई गाइडलाइन जारी की है| भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर मास्क को जरूरी कर दिया है| अगर अब रेलवे स्टेशन और ट्रेन में सफर के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नजर आया तो उसे 500 रूपये जुर्माना भरना होगा|
रेलवे ने सिर्फ मास्क को लेकर ही अपनी नई गाइडलाइन जारी नहीं की है| रेलवे ने यह भी आदेश जारी किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति रेलवे पर थूकता है या फिर किसी भी प्रकार की गंदगी फैलाता है तो उस पर भी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा| रेलवे का कहना है कि बिना मास्क के स्टेशन परिसर या ट्रेन में घूमना और यहां-वहां थूकने से स्टेशन परिसर और ट्रेन में गंदगी रहती है| गंदगी की वजह से लोगों को तमाम तरह की बीमारियां हो सकती हैं और अभी कोरोना काल में तो साफ-सफाई ना रखने की वजह से कोरोना वायरस भी फैल सकता है। और इसी कारण अब रेलवे ने अपनी नई गाइडलाइन जारी की है जिसका हर एक यात्री को अनिवार्य रूप से पालन करना होगा|