शंखनाद INDIA/नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी-टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली| पश्चिम बंगाल के चुनावों को लेकर जहां बीजेपी अपने उपलब्धियां गिनाकर जनता को लुभाती नजर आई तो वहीं टीएमसी ने बीजेपी की कमियों को जनता के सामने रखा| वहीं अब पश्चिम बंगाल में बीजेपी-टीएमसी की टक्कर के बीच एक और पार्टी सामने आ गई है| दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पश्चिम बंगाल की राजनीति के मैदान में कूद पड़े हैं|

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज पश्चिम बंगाल में अपनी पहली रैली की| इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला किया| राहुल गांधी ने आज पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर राज्य को बर्बाद करने का आरोप लगाया| राहुल गांधी ने कहा कि अगर बीजेपी यहां सत्ता में आएगी तो वह राज्य को बर्बाद कर देगी|

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के पास राज्य को देने के लिए घृणा और हिंसा के अलावा और कुछ नहीं है| उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी यहां की सत्ता में आई तो वह पूरे पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर देगी| उन्होंने बीजेपी पर पूरे देश को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया| राहुल गांधी ने सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि टीएमसी को भी घेरा| राहुल गांधी ने ममता बनर्जी  ने हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजतक कभी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं किया है लेकिन ममता बनर्जी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है और आज वह बीजेपी के खिलाफ खड़ी है|

पश्चिम बंगाल में  विधानसभा चुनावों के लिए अभीतक 4 चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है| पांचवें चरण की वोटिंग 17 अप्रैल को होगी और 2 मई को वोटों की गिनती की जाएगी|