शंखनाद INDIA/ देहरादून

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है| लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए देश में कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान में भी तेजी लाई गई है| इस अभियान के तहत 45 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है| कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जगह जगह पर कैंप लगाये गए हैं जहां लोग पहुंचकर कोरोना टीका लगवा रहे हैं| इसमें सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मियों और मीडियाकर्मियों समेत आम जनता को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है| जिससे देश में बढ़ रहे कोरोना पर लगाम लगाई जा सके|

देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी ये अभियान चल रहा है जहां राज्य के तमाम लोगों को कोरान का टीका लगाया जा रहा है| इस अभियान के तहत राज्य में अलग अलग जगहों पर कैंप लगाए गए हैं जहां लोग पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा रहे हैं| देहरादून के सचिवालय परिसर में भी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है| इस दौरान लोग कैंप में आकर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं|

आज अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना टीकाकरण के बाद भी कोविड के नियमों का सही तरीके से पालन करने की अपील की| उन्होंने लोगों से कोरोना के लेकर उचित व्यवहार अपनाने,लगातार मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया। अपर मुख्य सचिव ने लोगों से पीएम मोदी के “दवाई भी, कड़ाई भी” मंत्र का अनुपालन करने के लिए कहा|