पेपर लीक

प्रदेश में बीते दो दिनों से पेपर लीक को लेकर घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर युवा सड़कों पर हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष जमकर सरकार को घेर रहा है। हालांकि पेपर लीक से जुड़ा आरोपी खालिद गिरफ्तार हो गया है लेकिन इसके बाद भी युवाओं का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले के तार अब  बीजेपी नेता से जुड़ रहे हैं।

पेपर लीक मामले में भाजपा नेता पर उठी उंगली

सरकार जहां परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए नकल विरोधी जैसे कानून बना रही है तो वहीं दूसरी भाजपा नेताओं को नाम इसमें सामने आ रही है। बीते दिनों सामने आए परीक्षा घोटाले में अब फिर भाजपा नेता पर ऊंगली उठ रही है। मामला ये है कि जिस स्कूल में पेपर बाहर जाने का मामला सामने आया वो भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान का है।

उनके स्कूल से ये मामला सामने आने से पार्टी की खूब किरकिरी हो रही है। जिला संगठन ने इसकी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को भेज दी है। जिसमें कहा गया है कि जिस कक्ष में प्रकरण सामने आया है, वहां स्कूल के स्टाफ की भी तैनाती नहीं थी।