Punjab Election

Punjab Election : पंजाब विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय बचा है। ऐसे में सभी सियासी दल जनता को लुभाने की कोशिश में लगे हुए हैं। भाजपा की तरफ से अब खुद पीएम नरेंद्र मोदी पार्टी के लिए मोर्चा संभालते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को वर्चुअल रैली करने के बाद अब पीएम मोदी पंजाब में फिजिकल रैली करने वाले हैं। 5 जनवरी को पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूके के बाद ये पहली बार है जब पीएम मोदी पंजाब जाएंगे।

पीएम मोदी 14 फरवरी को पंजाब के जालंधर में फिजिकल रैली करेंगे और पंजाब के लोगों से सीधे संवाद करेंगे। इससे पहले मंगलवार को फतेह रैली में शामिल होते हुए भी उन्होंने इस संबंध में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि वह कुछ दिनों बाद फिर पंजाब आएँगे और लोगों से मुलाकात करेंगे।

Punjab Election

Punjab Election :

बता दें कि, पंजाब दौरे के दौरान पांच जनवरी को कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा रास्ता बाधित किए जाने की वजह से पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा था। इस घटना को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पीएम की सुरक्षा में ”गंभीर” चूक बताया था।

पीएम मोदी फिरोजपुर में एक कार्यक्रम में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे और उसके बाद उनका एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम था। सड़क मार्ग से जाते वक़्त उनकी ‘‘सुरक्षा में गंभीर चूक’’ हुई, जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके आगे के रास्ते को ब्लॉक कर दिया था। इसके कारण, पीएम मोदी को एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहने के बाद, वापस लौटना पड़ा था।

Punjab Election

यह भी पढ़ें : Election 2022 : चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें